छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : पुलिस अधीक्षक ने ली क्राइम मीटिंग, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विवेक शुक्ला (IPS) द्वारा जिले के समस्त राजपतित्र अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों का क्राईम मिटिंग लिया गया और अपराध निकाल के संबंध में आवश्यक बिन्दुवार दिशा निर्देश दिया गया।

IMG 20250322 WA0296 Console Crptech

1. अपराध समीक्षा मिटिंग के दौरान थाना/चौकी प्रभारियों को गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
2. थाना में लंबित अपराध/चालान, शिकायत, मर्ग का त्वरित निराकरण कर निकाल करना सुनिश्चित् करें।
3. थाना चौकी क्षेत्र में यदि अवैध शराब/गांजा के बिक्री की सूचना मिलती है तो आरोपियों के विरूद्व त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करना सुनिश्चित् करें।
4. थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति ब्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
5. थाना/चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक रात्रि गस्त में ड्यूटी लगाना सुनिश्चित् करें।
6. अधिक से अधिक लंबित स्थायी/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु हर संभव प्रयास कर तामिली/अदम तामिली की जानकारी से माननीय न्यायालय को अवगत कराना सुनिश्चित् करें।
7. थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत् पूर्व में चोरी/डकैती/लूट के प्रकरण में जो गिरफ्तार हुए हो, वर्तमान में जेल से रिहा हो चुके हो उनके ऊपर निगरानी रखे साथ ही उनसे समय-समय पर पूछताछ किया जावें।
8. अपराधिक/मर्ग प्रकरणों में अभी तक FSL रिपोर्ट प्राप्त नही हुआ है संबंधित रासायनिक विधि विज्ञान प्रयोग शाला को पत्राचार कर रिपोर्ट प्राप्त कर विधिसंमत निराकरण करने निर्देशित किया गया।

उपरोक्त मिटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप, DSP जितेंद्र खूंटे, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, DSP मुख्यालय विजय पैकरा, SDOP प्रदीप कुमार सोरी, DSP अनिल कुमार कुर्रे, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, राजेन्द्र श्रीवास्तव शीघ्र लेखक, सउनि अश्वनी राठौर (रीडर-1) एवं जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें