JANJGIR CHAMPA NEWS : धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाला आरोपी चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ा

आरोपी के कब्जे से तलवारनुमा हथियार जब्त, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर-चांपा / थाना चांपा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो ग्राम कुरदा में धारदार हथियार लहराकर राहगीरों को भयभीत कर रहा था। आरोपी की पहचान प्रवीण सारथी (32 वर्ष), निवासी घसीया मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 13, कुरदा चांपा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना चांपा पुलिस पेट्रोलिंग पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुरदा में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चालक से विवाद कर रहा है और तलवारनुमा हथियार लेकर मारने दौड़ रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी प्रवीण सारथी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तलवारनुमा धारदार हथियार जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।