छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : महामाया मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर रूपये चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले के अकलतरा स्थित महामाया मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर रूपये चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में अकलतरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अकलतरा थाना प्रभारी मणिकांत पांडेय के अनुसार प्रार्थी महावीर यादव निवासी अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 16- 17 जनवरी के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर के द्वारा महामाया मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर अंदर रखा नगदी रकम लगभग 01 लाख से 1,25,000 लाख रूपये को चोरी कर ले गये है. कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 331(3),305(a) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मंदिर की हुयी दान पेटी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में एवं एएसपी उमेश कुमार कश्यप एंव प्रदीप सोरी अनु.अधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन में आरोपियों की पतासाजी के लिए थाना स्तर से टीम गठित किया गया था। जिसके द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

पूर्व में चोरी मे गिरफ्तार किये हुये आरोपियों से पूछताछ एंव महामाया मंदिर एवं आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष (19) निवासी घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा हाल मुकाम गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा को दिनांक घटना को महामाया मदिर के पास घूमते देखा गया था। संदेह के आधार पर गुरू घासीदास मोहल्ला उसके मामा के घर पर जाकर पता करने पर घर से फरार था जिसे उसके मूल ग्राम घोघरा पारा पंडरिया जिला कवर्धा मे पकडा गया। हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त हथौडी, पेचकस तथा नगदी रकम 4200/रु को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के 02 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें