JANJGIR CHAMPA NEWS : लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश, शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड

अमानत में खयानत
जांजगीर चांपा / जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में 11.79.800 लाख की कथित लूट की गुत्थी पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में सुलझा ली है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से रुपये में भी बरामद कर लिए गए हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरियां निवासी दीपेश देवांगन 8 अगस्त शाम 5 बजे थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पूर्व से व्यावसायिक परिचित करनौद गांव के किरीत सिन्हा से 11,79,800/- रुपए लेकर यूनियन बैंक चांपा में जमा करने जा रहा था. बम्हनीडीह के आगे गांव पूछेली, अमोदी के पास बाइक सवार तीन लड़कों ने उससे लिफ्ट मांगी और उसके नहीं रुकने पर तीनों ने उसका पीछा करके बाइक सामने अडाकर मारपीट करके उसके बैग में रखे 11,79,800 ₹ नगदी और लैपटॉप को लूट कर भाग गए।
सूचना के बाद बम्हनीडीह पुलिस तत्काल हरकत में आई और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए जिले भर में नाकाबंदी की, साइबर सेल की मदद एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया लेकिन किसी भी प्रकार की लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले, वहीं दीपेश देवांगन के द्वारा घटना की सूचना देने में की गई देरी, बयान में विरोधाभास और संदेहास्पद रवैये के चलते जब दीपेश से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उस पर लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज था और रकम हड़पने की नीयत से उसने झूठी कहानी रची। पुलिस ने आरोपी के घर से नकदी 11,79,800 रूपये और लैपटॉप बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ Misappropriation of property… (अमानत में ख़यानत) और पुलिस को गुमराह करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आरोपी दीपेश देवांगन पिता शत्रुघ्न देवांगन (25 वर्ष) निवासी चोरिया थाना सारागांव जिला जांजगीर-चांपा
पुलिस की अपील
जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाती है कि ऐसे झूठे मामलों से बचें एवं सही जानकारी ही पुलिस को दें। झूठी सूचना देने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।