छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : युवक ने चाकू से काटा अपना गला, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक युवक ने चाकू से अपना ही गला काटकर आत्महत्या कर ली। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस के सामने केरा रोड हनुमान मंदिर के पास दीपक दास महंत पिता मदन दास महंत (35 साल) निवासी गतवा चौकी पंतोरा, थाना बलौदा के द्वारा अपने ही गले को चाकू से काट लेने की सूचना उसके छोटे भाई तुलसीदास महंत द्वारा शुक्रवार को लगभग शाम 7 बजे में 112 को मिली।

सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने घायल को उसके भाई के साथ जिला अस्पताल जाँजगीर पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था आज ही कोरबा से शांति नगर जांजगीर अपने माता-पिता से मिलने अपनी पत्नि के साथ आया था. मृतक के भाई एवं पत्नी से प्रारंभिक पूछताछ पर मानसिक रूप से परेशान होना और बार-बार मरने की बात कहना और स्वयं के द्वारा गला काट लेना बताया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें