
जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / जिले की जांजगीर पुलिस और रिस्पॉन्स टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 किलो गांजा, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
खोखसा ओवरब्रिज के नीचे दबिश
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जांजगीर के पास खोखसा ओवरब्रिज के नीचे घेराबंदी की, जहां दो युवक संदिग्ध स्थिति में खड़े थे। पूछताछ में उनकी पहचान दुर्गेश राठौर (19 वर्ष) और सूरज प्रकाश राठौर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के पास से करीब 8 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹80,000 बताई जा रही है, बरामद हुआ।
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में जिले में अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।





