छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : एक ही फंदे पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जांच में जुटी पुलिस

लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

मनेंद्रगढ़ / छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव गांव के जंगल में मिला। दोनों बीते गुरूवार से लापता थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, घटना मनेन्द्रगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। ग्राम पंचायत सरईटोला के घुटरा में रहने वाले मृतक अमर सिंह (24) का प्रेम प्रसंग गांव की रहने वाली चंपा बाई (21) से था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था।

परिजनों के ने पुलिस को बताया कि बीते गुरूवार से दोनों लापता थे। परिजनों ने सोचा कि दोनों साथ कही चले गये होंगे। लेकिन बालागांव के ग्रामीणों ने घाघी नदी के किनारे एक पेड़ में युवक-युवती का शव फंदे से लटका देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव की पहचान कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फिलहाल पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों की जाति अलग होने के कारण दोनों ने आत्महत्या की होगी। पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मौत के कारणों का भी पता लगाने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button