JANJGIR CHAMPA: 21 दिसंबर को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: जिले के 1.53 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने अभिभावकों से की बच्चों को बूथ पर लाने की अपील
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आयोजन 21 दिसंबर 2025 से तीन दिनों तक किया जाएगा। अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के कुल 1,53,941 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.के. मरकाम ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में 28,873 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1,25,041 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। इसके लिए जिलेभर में 922 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं।
विकासखंडवार बूथों की संख्या
- नवागढ़ – 255
- अकलतरा – 154
- बलौदा – 175
- पामगढ़ – 170
- बम्हनीडीह – 167
इसके अलावा 21 ट्रांजिट टीमें बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहेंगी, जबकि 10 मोबाइल टीमें बाहर से आए मजदूरों की बस्तियों, ईंट-भट्ठों, गिट्टी खदानों, नदी किनारे बसे क्षेत्रों, दूरस्थ ग्रामों एवं घुमंतू आबादी वाले स्थानों में जाकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाएंगी।
अभियान को सफल बनाने के लिए राजस्व, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ मितानिनों, कोटवारों, निजी चिकित्सालयों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। अभियान की निगरानी हेतु 192 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर की अपील
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे 21 दिसंबर 2025 को अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो वैक्सीन की दो बूंद अवश्य पिलाएं, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखा जा सके।





