JANJGIR CHAMPA : जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बुड़गहन गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की जान बच गई। बलौदा थाना क्षेत्र के इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान रूपेश सांडे और शिवा बंजारे के रूप में हुई है, जबकि सुखसागर कुर्रे नामक युवक सुरक्षित है। घटना के बाद पुलिस ने FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना रात के समय हुई जब तीन युवक रूपेश, शिवा और सुखसागर शराब का सेवन कर रहे थे। शराब पीते समय अचानक रूपेश और शिवा की तबियत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर दोनों को तुरंत बलौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक सुखसागर की जान बच गई।
जिले में पहले भी हो चुकी है जहरीली शराब की घटनाएं
जिले में जहरीली शराब से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नवागढ़ और अकलतरा थाना क्षेत्रों में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जहां जहरीली शराब से लोगों की जानें गई हैं। इन घटनाओं के बाद भी अवैध शराब के धंधे और मिलावट पर रोक लगाने में प्रशासन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनता में भी चिंता बढ़ रही हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।