छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : परियोजना स्तरीय ईसीसीई, बाल मेला एवं कार्यकर्ता, सहायिका सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में ग्राम पंचायत खोखसा के पंचायत भवन मे परियोजना स्तरीय ईसीसीई, बाल मेला, एवं कार्यकर्ता, सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुसुम कमल साव, पंच अनिता केंवट, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के सभी सदस्य, पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

IMG 20241111 WA0188 Console Crptech

जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा विकास के 05 आयाम (भाषाही, सामाजिक भावनात्मक, शारीरिक, संज्ञानात्मक, रचनात्मक) विकास पर अलग अलग गू्रप ने पृथक गतिविधियां, प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजन किया। जिसके पश्चात् ग्रूप से कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने निर्धारित आयाम अनुसार मंच पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी सेक्टर से 1-1 कार्यकर्ता व सहायिका को सम्मानित भी किया गया।

IMG 20241111 WA0189 Console Crptech

कार्यक्रम में नैला शहरी से अचला व नोनी बाई को, जांजगीर शहरी से कविता व कीर्ति को, जांजगीर ग्रामीण से उमा व केतकी को, सिवनी से बसंती व चन्द्रकुमारी को, सरखों से कलेश्वरी व हेमीन बाई को, महंत से सविता व सहोद्रा को, अवरीद से शारदा व मानकी बाई को और गौद से पूर्णिमा व अन्नपूर्णा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्र में परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें