JANJGIR CHAMPA : सबरिया समाज ने शराब बनाना छोड़ा, SP विजय कुमार पाण्डेय के प्रयासों से स्वरोजगार की ओर बढ़े कदम…

पुलिस अधीक्षक के प्रयास रंग लाए, कमरीद गांव में शराब मुक्ति और नई शुरुआत
जांजगीर-चांपा / थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कमरिद में सबरिया समाज के लोगों ने शराब बनाना छोड़कर खेती-बाड़ी और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाए। यह सफलता पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के सतत प्रयासों और मार्गदर्शन का परिणाम है।
जिला मुख्यालय से दूरस्थ अंचल में स्थित ग्राम कमरिद, जो पहले बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए जाना जाता था, अब कच्ची महुआ शराब उत्पादन बंद करने का संकल्प ले चुका है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ और शिवरायण प्रभारी द्वारा आयोजित मीटिंग और जागरूकता कार्यक्रमों से यह परिवर्तन संभव हुआ।

आज ग्राम कमरिद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद सदस्य श्रवण गोड़, समाज के मुखिया नरसिंह गोड़, और गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों सहित सबरिया समाज के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अब खेती और सब्जी उत्पादन को अपनाया है और पुलिस अधीक्षक को अपने खेतों का दौरा भी कराया।
हाल ही में सबरिया समाज के लोग रायगढ़ जिला के लैलूंगा में आयोजित गेंदा महोत्सव में भी शामिल हुए, जहां से उन्हें गेंदा खेती की जानकारी मिली, जिसे अब अपने खेतों में अपनाने की योजना है। इस पहल से न केवल शराब उत्पादन पर रोक लगी है, बल्कि सबरिया समाज के लोग स्वरोजगार और सतत विकास की ओर अग्रसर हुए है।





