
जांजगीर-चांपा / जिले में रात को पुलिस कितनी मुस्तैदी से गश्त करती है, इसका खुद एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने आधी रात जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में रात्रि गश्त पॉइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पेट्रोलिंग में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर गश्त में लगे आधिकारी/कर्मचारियो को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने रात्रि में घूमने वाले असामाजिक तत्व एवं संदिग्ध लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए, साथ ही बिना कारण रात में घूमने वालो से लोगो से कड़ाई से पूछताछ करने के लिए कहा।