छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : SP विजय कुमार पाण्डेय ने कुष्ठ आश्रम में मनाया अपना जन्मदिन

जांजगीर-चांपा / जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (SP Vijay Kumar Pandey) ने कुष्ठ आश्रम तथा निराश्रित बच्चों की हेल्प एण्ड हेल्पस संस्था में निवासरत मरीजों और बच्चों के साथ अपना जन्मदिन (Birthday) मनाया. इस अवसर पर एसपी ने 120 नग चादर और 30 नग जूते भेंट की, आश्रम प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कराया।

20250730 074446 Console Crptech

जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने अपने 51वें जन्म दिवस के अवसर पर थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम सोठी, कात्रे नगर में स्थित भारतीय कुष्ठ निवारक संघ आश्रम मे अपना जन्म दिवस मनाया। एसपी ने आश्रम में पहुंचकर सर्वप्रथम प्रबंधन से मुलाकात की. मंदिर परिसर में सिध्दीविनायक गणेश प्रतिमा का पूजा अर्चना कराया। इसके बाद आश्रम परिवार की ओर से एसपी का स्वागत किया गया, एवं जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रबंधन एवं उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए सम्मान एक अनोखा उपहार है, जो यादगार रहेगा। इस दौरान एसपी ने जिले में संचालित ऑपरेशन उपहार के तहत व्यक्तिगत रूप से आश्रम प्रबंधन एवं मरीजों के उपयोग के लिए 120 नग चादर उपहार स्वरूप भेंट किया। भेट मुलाकात के बाद एसपी ने आश्रम परिसर में स्थित संत गुरु घासीदास चिकित्सालय का भ्रमण किया और चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. तत्पश्चात प्रबंधन ने आश्रम परिसर में SP के जन्म दिवस के अवसर पर आंवला का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया।

एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने आश्रम परिसर का भ्रमण किया साथ ही प्रबंधन एवं मरीजों को भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी या सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर प्रत्यक्ष रूप से संपर्क करने को कहा, इसके बाद एसपी जिले के अन्य संस्था हेल्प एण्ड हेल्पस पहुंचे. संस्था में निवासरत निराश्रित बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें उपयोग के लिए 30 नग जूते उपहार स्वरूप भेंट किया। संस्था में निवासरत बच्चे पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए, उनके साथ काफी समय व्यतीत किया. एसपी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी किसी भी तरह की परेशानी होने पर सीधे संपर्क करने को कहा।

दोनों संस्थाओं के प्रमुखों ने पुलिस अधीक्षक के इस अनूठे पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की और समाज का एक पहलू जो समाज के मुख्य धारा से दूर है के बीच अपना कीमती समय बिताने पर दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button