JANJGIR CHAMPA : ओवरब्रिज पर कार रोककर दिखाई खिलौना पिस्टल — पुलिस ने पकड़ा ‘फिल्मी स्टाइल’ बदमाश

जांजगीर-चांपा / रात के अंधेरे में सड़क पर एक व्यापारी को खिलौने की पिस्टल दिखाकर डराने-धमकाने वाले युवक को जांजगीर पुलिस और साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक खिलौना पिस्टल, एक बटनदार चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना 26 अक्टूबर की रात लगभग 9:05 बजे की है, जब व्यापारी महेन्द्र मित्तल, निवासी जांजगीर, परिवार के साथ कार में रानीसती मंदिर लछनपुर से घर लौट रहे थे। तभी खोखसा ओवरब्रिज के पास एक बाइक सवार युवक ने उनकी कार को ओवरटेक कर सामने रोक लिया और खिलौने की पिस्टल लहराते हुए धमकाने लगा। डर के माहौल में व्यापारी ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सायबर टीम प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस और साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कन्हैया कश्यप (उम्र 25 वर्ष), निवासी चण्डीपारा, पामगढ़ के रूप में की।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खिलौना पिस्टल, बटनदार चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की है।





