छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA : कृष्णा कुंज में सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़
जांजगीर / शिव मानस मंडली और सुस्वर सुंदरकांड पाठ समिति द्वारा पुरुषोत्तम राठौर के निवास “कृष्णा कुंज” जांजगीर में 23 नवंबर,दिन शनिवार की शाम को सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदर काण्ड पाठ का गायन सीएल यादव, सीताराम राठौर, मुकेश राठौर, एचएल साहू, हीरालाल कर्ष, रमेश उपाध्याय सहित सदस्यों द्वारा बहुत ही सुमधुर संगीत के साथ गायन किया गया।
इस अवसर पर रामकुमार राठौर, आरएस राठौर, रमेश राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, अनुराग राठौर, विनिता राठौर, रामेश्वरी राठौर, सरिता लता राठौर, शशि राठौर, गायत्री सोनी और सविता यादव उपस्थित रहे।