JANJGIR CHAMPA : खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी कर, लाखों रुपये वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी की एक खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए लोगो से किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी की। मामले में बम्हनीडीह पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान निर्मल चंद्रा उम्र 24 साल निवासी उच्चभिट्टी थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हीराराम केवट निवासी सोठी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से 10000/₹ एवं नगदी 10000/₹ कुल 20000 रूपया लिया है। और आईडी नहीं दिलाने पर जब निर्मल चंद्रा के संबंध मे पता करने पर पता चला की निर्मल चंद्रा बैंक का कर्मचारी नहीं है। आरोपी द्वारा हीराराम केवट के अन्य साथियो से भी आईडी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है। की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 111/23 धारा 420,34 भादवी कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी निर्मल चंद्रा को घर से पकड़ कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कुल 1,08,839/ रूपया लेना बताया, अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पातासाजी जारी है मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक माणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह सउनि बीरेंद्र सिंह एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।