छत्तीसगढ़

Bhilai Sex Racket busted : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में चल रहा था गंदा काम, तीन गिरफ्तार

दुर्ग / भिलाई शहर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वैशाली नगर पुलिस ने गदा चौक के पास स्थित ईशा होटल में दबिश देकर क़ुछ प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने होटल मैनेजर, मालिक सहित ग्राहक को लेकर वैशाली नगर थाने लाया, जहां होटल के मैनेजर पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग पुलिस को लगातार देह व्यापार की वैशाली नगर इलाके में शिकायत मिल रही थी। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने तमाम होटल और लॉज पर निगरानी रखते हुए विशेष टीम बनाई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली नगर के अंतर्गत एक होटल ईशा में कुछ युवतियां ग्राहक और कुछ लोग रुके हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने फौरन छापे मार कार्यवाही कर युवक युवतियों को हिरासत में लिया। उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।

आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस होटल से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है। आसपास के अन्य होटलों और लॉज पर भी विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button