छत्तीसगढ़
JANJGIR CHAMPA VIRAL VIDEO : किसानों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने दिए तुरंत जांच के आदेश

किसानों से वसूली
जांजगीर-चांपा / जिले के बम्हनीडीह में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर का किसानों से पैसा लेते वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम चांपा को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर महोबे ने स्पष्ट किया कि किसानों से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन ने कहा कि वह निष्पक्ष और तेज़ जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। वायरल वीडियो ने इलाके में सनसनी फैला दी है और प्रशासन की तत्परता को उजागर किया है।





