JANJGIR CHAMPA NEWS: रिकॉर्ड में गड़बड़ी पर राइस मिल में छापा, 56 हजार से अधिक बोरी धान जब्त

Breaking News
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण एवं अनियमितताओं के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत नेगुरडीह स्थित श्री हरि राइस मिल में खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान राइस मिल के प्रोपराइटरझामलाल साहू मौके पर उपस्थित थे। निरीक्षण के समय मिल के रिकॉर्ड संधारण में गंभीर गड़बड़ी एवं मिल संचालन में अनियमितताएं पाई गईं। जांच उपरांत मिलर से 56 हजार 417 बोरी धान, जिसका कुल वजन 22,566.80 क्विंटल है, जब्त किया गया।
कलेक्टर महोबे के निर्देशानुसार जिले में कोचियों, बिचौलियों एवं राइस मिलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से नियमित सत्यापन के साथ-साथ आकस्मिक छापामार कार्रवाई लगातार जारी है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में अवैध धान को समिति के माध्यम से खरीदी में खपाने नहीं दिया जाएगा। इसी उद्देश्य से राजस्व, खाद्य, मंडी एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त उड़नदस्ता टीम लगातार गश्त कर रही है तथा नियम विरुद्ध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।





