KHAIRAGARH NEWS : सभी वर्ग के समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल टोल फ्री नंबर जारी करने एवं पिछड़ा वर्ग बालक-बालिका छात्रावास की मांग
Chhattisgarh
खैरागढ़ / आज स्थानीय विश्राम गृह खैरागढ़ में पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न समाज प्रमुखों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई. जिसकी अध्यक्षता पिछड़ा कल्याण आयोग के अध्यक्ष आर एस विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई। जिसके अंतर्गत पिछड़ी जातियों के आर्थिक शैक्षणिक और राजनीतिक उत्थान के लिए आवश्यक सुझाव एवं उन्हें होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न जातियों से सुझाव आमंत्रित किया गया।
जिसके अंतर्गत सभी समाज के प्रमुखों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष को अवगत कराया गया. जिसके अंतर्गत केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं में हो रही लेटलतीफी के कारण सभी वर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण शासन की योजनाएं का लाभ लोगों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है. जबकि केंद्र और राज्य शासन हर वक्त हर वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है शासन प्रशासन और लोगों के बीच में सही ढंग से सामंजस्य स्थापित करने के लिए ओबीसी महासंघ के पदाधिकारी के द्वारा एक के नंबर सबबो बर 112 के तर्ज पर सभी वर्गों के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने का निवेदन ओबीसी महासंघ के द्वारा किया गया ताकि उनके शिकायत और समस्या के समाधान के लिए समय पर आवश्यक सलाह एवं कार्यवाही की जा सके और पिछड़ा वर्ग के बालक बालिकाओं के सर्व सुविधा युक्त छात्रावास की मांग की गई ज्ञापन देने के दौरान ओबीसी महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे