छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : रेलवे कांट्रेक्टर और होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के ठिकानों पर ED का छापा

दुर्ग / छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस बार ED की टीम ने दुर्ग के मशहूर होटल कारोबारी और रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर के ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई दुर्ग स्थित होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित निवास पर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई। ED की टीम तीन इनोवा गाड़ियों में CRPF जवानों के साथ मौके पर पहुंची। छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि इस ग्रुप की अलग-अलग नाम से कई फर्म है। तीन भाइयों के इस ग्रुप के परिवार से जुड़े सदस्यों को छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम मिला था। वहीं रेल नीर घोटाले में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे थे। फिलहाल खबर ये भी है कि तीन भाइयों के इस परिवार में अब बटवारा हो चुका है। इस ग्रुप के तीन भाइयों को ED ने अपनी रडार में लिया है। इस परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है।

Related Articles

Back to top button