Korba Accident News : नहर में गिरी पिकअप, तीन के शव बरामद, 2 की तलाश जारी

कोरबा / जिले में उरगा थानांतर्गत मड़वारानी नहर में रविवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर गिर गई थी। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और तीन महिलाएं बह गई। हादसे के 24 घंटे बाद अब तक हादसे में लापता हुए पांच लोगों में से तीन का शव बरामद हो चुका है, जबकि दो लोग अब भी लापता है।
पुलिस ने अब तक इतवारा बाई कंवर, सात वर्षीय मासूम तान्या उर्फ खुशी साहू के साथ ही मानमति का भी शव बरामद कर लिया है। मानमति की लाश भी पुलिस ने सक्ती जिले के ग्राम नगरदा के पास बहने वाले नहर से बरामद की है। उम्मीद की जा रही है, कि शाम तक बाकी दो लोगों की लाश भी पुलिस बरामद कर लेगी। गौरतलब है,कि छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने सक्ती जिले के ग्राम रेड़ा से कोरबा के खरहरी गांव आ रहे लोगों से भरी पिकअप वाहन नहर में गिर गई थी। हादसे में पांच लोग लापता हो गए थे, जिनमें से तीन लोगों का शव मिल गया है।