KORBA CRIME NEWS : चरित्र शंका में डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, बांध में फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने बेरहमी से डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साइकिल पर लाश को बांधकर नकटी बांध पहुंचा फिर शव को पत्थर से बांधकर बांध में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम धौंराभाठा निवासी उमाशंकर (35 वर्ष) ने लगभग 12 वर्ष पहले ईश्वरी (32 वर्ष) के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों का 11 वर्ष का एक पुत्र भी है। पति को पत्नी के चरित्र पर संदेश करता था इसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। तीन दिन पहले तैश में आकर आरोपी ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को साइकिल से बांधकर गांव के पास के बांध पर लेकर आया फिर शव को भारी पत्थर से बांधकर बांध में फेंक दिया।
पत्नी के शव को ठिकाने लगाकर पति खुद थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस दौरान पति से भी पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर पूरे मामले की खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी पति उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मृतिका ईश्वरी कुमारी के शव को SDRF टीम की मदद से काफी मशकत के बाद बांध से बाहर निकाल लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।