JANJGIR CHAMPA : त्रिवर्षीय वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन काउंसिलिंग प्रारंभ

जांजगीर-चांपा / राज्य एवं जिले के 10 वीं उत्तीर्ण समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि पीपीटी परीक्षा 2025 के माध्यम से प्रथम वर्ष में तथा 12 वीं (गणित संकाय) या आईटीआई के माध्यम से (लेटरल एंट्री) द्वितीय वर्ष में राज्य के विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया 11 जून 2025 से प्रारंभ की जाएगी। त्रिवर्षीय वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट https://cgdte.admission.nic.in पर कर सकते हैं।
प्राचार्य रामकृष्ण राठौर शासकीय पॉलीटेक्निक जांजगीर ने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया तिन चरणों में निर्धारित की गई है। प्रथम चरण में ऑनलाईन पंजीयन की तिथि 11 जून से 15 जून 2025 तक, आबंटन की तिथि 20 जून 2025 तक एवं संस्था में प्रवेश की तिथि 21 जून से 24 जून 2025 तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में ऑनलाईन पंजीयन की तिथि 26 जून से 29 जून 2025 तक, आबंटन 04 जुलाई तक एवं संस्था में प्रवेश 05 जुलाई से 08 जुलाई 2025 तक और तृतीय चरण में ऑनलाईन पंजीयन 10 जुलाई से 13 जुलाई 2025 तक, आबंटन 18 जुलाई तक एवं संस्था में प्रवेश 19 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है।
विद्यार्थियों को यदि ऑनलाईन फार्म भरने में कोई असुविधा हो तो वे कार्यालयीन समय में संस्था में आकर ऑनलाईन फार्म निःशुल्क भरवा सकते हैं। ऑनलाईन फार्म भरने में यदि कोई तकनीकी परेशानी हो तो संस्था के तकनीकी सहायक व्यंकटेश्वर चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर 9827996191 में संपर्क कर सकते हैं।