छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : जेल ब्रेक में बड़ा एक्शन, सहायक जेल अधीक्षक निलंबित

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जेल से 04 बंदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले कल तीन जेल पहरियों को भी निलंबित किया गया था।

दरअसल जिला जेल कोरबा से चार कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गये। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने चारों फरार बंदियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस बीच, सिद्धार्थ तिवारी एसपी कोरबा ने फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल ब्रेक के मामले में जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button