छत्तीसगढ़

KORBA NEWS: प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने पति को मारने के लिए रची खौफनाक साजिश, जहर देकर उतारा मौत के घाट, मासूम बच्चों ने खोला राज

 कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दर्री थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को जहर देकर हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। लेकिन महिला के मासूम बच्चों ने सब कुछ बेनकाब कर दिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने पति को जहर देने के बाद उसे इलाज के बहाने अस्पताल पहुंचाया। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मां को पिता को जहर देते देखा। इस बयान के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और अस्पताल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी करतूत स्वीकार करते हुए हत्या की वजह भी बताई। उसने खुलासा किया कि उसके किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध थे, और इसी कारण उसने पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस अब आरोपी के प्रेमी की तलाश में जुट गई है और एक विशेष टीम रायगढ़ रवाना कर दी गई है।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस बच्चों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button