छत्तीसगढ़

KORBA NEWS : युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

Chhattisgarh

कोरबा / जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। यह मामला बालको थाना क्षेत्र की है।

3312 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, मृतका प्रीति चौहान (26 वर्ष) जो 12वीं पास थी और बालको के नेहरू नगर में गुपचुप का ठेला लगाती थी। रोज की तरह वह गुरुवार रात को भी काम से घर लौटी और सोने चली गई. परिवार वालों को लगा था कि वह थकी हुई है। देर सुबह तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली, तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, वे छज्जा तोड़कर कमरे में घुसे जहां देखा कि प्रीति फांसी के फंदे से लटक रही थी। वहीं मौके से सुसाइड नोट भी मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त किया है। सुसाइड नोट में छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा है कि ‘वह अपने माता-पिता और परिवार से बहुत प्यार करती है, लेकिन कुछ तकलीफों के कारण वह अपनी जान दे रही है।’ फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। युवती ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button