राज्योत्सव में गूंजा कोरबा का स्वर: संदीप शर्मा ने दी बेहतरीन प्रस्तुति, श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

“मंच पर संदीप शर्मा का जलवा — श्रोता हुए मंत्रमुग्ध”
कोरबा / छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव 2025 में कोरबा के प्रतिभाशाली गायक संदीप शर्मा ने अपने साथियों मोना जायसवाल और बिंदु तिवारी के साथ ऐसी सुरमई प्रस्तुति दी कि पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कोरबा के घंटाघर मैदान में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित इस राज्योत्सव में दिलीप शडंगी, अलका चंद्राकर, राहुल सिंह जैसे चर्चित कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, कला और परंपराओं से रूबरू कराया।
संगीतमय संध्या की झलक
संदीप शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत भजन “जरी की पगड़ी बांधे सुंदर आंखों वाला” से की, जिसके बाद फिल्म साजन का प्रसिद्ध गजल “जिए तो जिए कैसे बिन आपके” गाया। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत “मिठ मिठ लागे माया के बानी”, फिल्मी गीत “सारा जमाना हसीनों का दीवाना” और श्रोताओं की फरमाइश पर भजन “मेरे झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे” प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन उन्होंने क्लासिक गीत “आजा सनम मधुर चांदनी में हम” से किया, जिसे दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सराहा।

राष्ट्रीय स्तर पर भी चमका नाम
संदीप शर्मा इससे पहले पाली महोत्सव (कोरबा), बैरिस्टर छेदीलाल महोत्सव (जांजगीर), बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, तथा उत्तर प्रदेश, बिहार और गोवा जैसे शहरों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं। उन्हें कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय भजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार और मलेशिया (कुआलालंपुर) में आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।
कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति शर्मा ने किया।





