ताज़ा खबर

BILASPUR NEWS : Valentine’s Day पर प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूद कर दी जान

Chhattisgarh

बिलासपुर / प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर जहां अपने प्यार का जश्न मना रहे थे, वहीं बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक हादसे में दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, यह घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा रेल लाइन पर हुई। प्रेमी युगल ने वेलेंटाइन डे के दिन ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। ट्रेन के नीचे आने से दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें