KHANDWA CRIME NEWS : ओंकारेश्वर में संत फौजी बाबा की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Crime
खंडवा / मध्यप्रदेश के खंडवा की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में एक संत की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक संत तीर्थ नगरी में फौजी बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे, जो कई वर्षों से अपने आश्रम में अकेले रहते थे।
शनिवार (27 जुलाई) की दोपहर को वह अपने आश्रम में मृत अवस्था में पाए गए, गिरफ्तार आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्टेड टेबल नहीं दिलाने की वजह से संत से नाराज था। आरोपी ने एक दिन पहले ही संत को धमकी भी दी थी कि अगर वह उसे स्टेड टेबल नहीं दिलाएंगे तो वह उन्हें जान से मार देगा। पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश में जुटी है। खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत के चंद्रबिंदु पर बने बांध के सामने बने आश्रम में वर्षों से रह रहे थे। शनिवार की दोपहर में संत के आश्रम के पास से स्नान करने गुजर रहे एक व्यक्ति को वह औंधे मुंह पड़े हुए दिखाई पड़े राहगीर जब पास जाकर देखा तो संत के मुंह से खून निकल रहा था, जिसे देख उस व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मान्धाता थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। संत की पहचान फौजी बाबा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई है।
आश्रम के आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि फौजी बाबा के आश्रम में कुछ दिनों से अभिषेक शर्मा नाम का युवक रह रहा था, जो मौके से लापता है। इसके बाद पुलिस ने उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए आरोपी युवक ने बताया कि वह फौजी बाबा के पास रहकर उनकी सेवा करते हुए अपने कॉलेज की पढ़ाई भी कर रहा था। उसने संत फौजी बाबा से पढ़ाई के लिए स्टडी टेबल लेकर देने को कहा था, जब संत ने स्टडी टेबल नहीं दिलाई तो उसने हत्या की धमकी दी थी।
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि ओंकार पर्वत पर एक संत की लाश मिली है। जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। प्ररंभिक जांच में पता चला कि संत फौजी बाबा के पास अभिषेक शर्मा नाम का एक लड़का काम करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद आरोपी युवक बड़वाह की तरफ चला गया है। इस पर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अभिषेक शर्मा एनएचडीसी कालोनी में पूजापाठ का काम करता है। अभिषेक हाल ही में गुरु पूर्णिमा पर मृतक बाबा के परिचित के जरिए उनसे से मिला था।
खंडवा एसपी मनोज राय के मुताबिक, प्रथम दृष्टया पता चला है कि अभिषेक बीए सेकंड ईयर में पढ़ाई करता है। उसने बाबा से पढ़ाई के नाम पर स्टडी टेबल की मांग की थी। बाबा ने उसे मना कर दिया, इस पर उसने कल मृतक बाबा से कहा भी था कि वह उनकी हत्या कर देगा, लेकिन बाबा ने उसे मजाक में टाल दिया था और अभिषेक को काम से हटा दिया। पुलिस के मुताबिक, आज सुबह अभिषेक बाबा के आश्रम पहुंचा, इस दौरान उसने पूजा कर रहे बाबा का पीछे से गला घोंटकर हत्या कर दिया। बाबा की उम्र लगभग 84 साल है, वह मूल रुप से संभल, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह यहां पर लगभग 35 साल से ओम्कारेश्वर में आश्रम बना कर रह रहे थे।