MAHTARI VANDAN YOJNA : अब हर महीने की इस तारीख को खाते में आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा, सीएम साय ने किया ऐलान
Chhattisgarh
रायपुर / महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री साय ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि अब हर महीने की पहली तारीख को खातों में आ जाएगी। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंनें बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया था कि महीने के पहले सप्ताह में ही महिलाओं को राशि का भुगतान हो जाए। जिस पर वित्त मंत्री ने 1 तारीख को ही पैसे ट्रांसफर करने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बालोद जिले के डौंडीलोहारा में महतारी वंदन योजना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में हर महीने महतारियों को एक हजार रूपये देने का वादा था। जिसके अंतर्गत हमने प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पहली किश्त जारी की। इस तरह सालाना योजना के तहत पात्रता रखने वाली महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 12000 मिलेंगे।
उन्होंने कहा मैं यहां की माताओं-बहनों को बता देना चाहता हूं कि अब पहले सप्ताह में नहीं, पहली तारीख में ही महतारी वंदन योजना की राशि जारी कर देगी हमारी सरकार। पहली किस्त का भुकतान 10 मार्च को कर दिया गया था। अब दूसरे क़िस्त का इंतजार है। और अब दूसरे किस्त का इंतजार कुछ दिन बाद खत्म होने वाला है।