JANJGIR CHAMPA NEWS : शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

जांजगीर-चांपा / शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए युवक से मारपीट कर, मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर लिए और फिर फोन तोड़ दिया। नवागढ़ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित रितेश कश्यप ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 24 अगस्त 2025 को वह सलखन से सेमरा जा रहा था. सेमरा पैट्रोल पंप के पास विश्व प्रताप सिंह को देखकर रुका तभी कमलेश तिवारी और दीपक तिवारी दोनों शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे. पैसा नहीं है बोलने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्का लात और डंडे से हमला किया। डर के कारण पीड़ित को मोबाइल का पासवर्ड बताना पड़ा। जिसके बाद आरोपियों ने उसके मोबाइल से 3500₹ ट्रांसफर कर दिए और मोबाइल को सड़क में पटक कर तोड़ दिया। मारपीट से प्रार्थी को चोटें आई है, रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र. 352/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर विजय कुमार पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अशोक वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी (1) दीपक तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी सेमरा (2) कमलेश तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी सेमरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
देखें वीडियो