
Chhattisgarh
मनेन्द्रगढ़ / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां ग्राम सोनवर्षा में पत्नी ने सिर पर पत्थर मारकर पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद पत्नी ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। यह पूरा मामला पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर चौकी का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सोनवर्षा के राधा रमन नगर में 23 वर्षीय प्रदीप पंडो अपनी पत्नी बाल कुंवर के साथ रहता था। बुधवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाल कुंवर ने पत्थर से अपने पति प्रदीप पंडो पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण प्रदीप पंडो जमीन पर गिर गया। जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
पति की मौत के बाद बालकुंवर को अपनी गलती का अहसास हुआ। और वह सदमे में आ गई। वो घर से बाहर निकली और पास ही पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा कर उसने भी जान दे दी। देर रात परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना नागपुर पुलिस चौकी को दी।
घटना की सूचना पर नागपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक का शव घर में और उसकी पत्नी का शव फांसी पर झूलता मिला है। पुलिस मामला दर्ज कर परिजनों से पूछताछ कर रही है।