
जांजगीर-चांपा/ पामगढ़। क्षेत्रीय विधायक शेषराज हरवंश ग्राम डोंगाकोहरौद स्थित अखंड नवधा रामायण में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक रामकथा श्रवण किया और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शांति और समृद्धि की कामना की।
ग्रामवासियों और मानस समिति की मांग पर विधायक ने सामुदायिक मंच निर्माण की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में देवकुमार पाण्डेय (जिलाध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल), नीरज खूंटे (जिलाध्यक्ष, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन), घनश्याम साहू, होरीलाल कश्यप, दशरथ धीवर, जोहन पटवा, रामलाल धीवर, पत्रकार राजकुमार श्रीवास, समिति अध्यक्ष पी.एल. कौशिक, अश्वनी श्रीवास सहित बड़ी संख्या में मानस प्रेमी उपस्थित रहे।