प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर मां ने की बेटे की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

अवैध संबंध छुपाने के लिए जब मां ही बन गई कातिल
ग्वालियर / मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले में अदालत ने मां को अपने ही मासूम बेटे की हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला करीब दो साल पुराने मामले की सुनवाई के बाद सुनाया गया।
यह घटना 28 अप्रैल 2023 को मुरार थाना क्षेत्र के नदीपार टाल इलाके की है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, ज्योति राठौर नामक महिला अपने प्रेमी उदय इंदौरिया के साथ दो मंजिला मकान की छत पर मौजूद थी। इसी दौरान उसका बेटा वहां पहुंच गया और उसने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
इस बात के सामने आने के डर और गुस्से में आकर ज्योति ने अपने बेटे को छत से नीचे फेंक दिया। बच्चा सड़क पर गंभीर रूप से घायल हालत में तड़पता रहा, लेकिन मां नीचे देखने तक नहीं आई। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
शुरुआत में मामला एक दुर्घटना के रूप में दर्ज किया गया, लेकिन मां के असामान्य व्यवहार से पुलिस को संदेह हुआ। घटना के 15 दिन बाद ज्योति ने अपने पति के सामने अपराध स्वीकार कर लिया। पति ने बातचीत रिकॉर्ड की और घर के CCTV फुटेज जुटाए। इसके बाद वह सबूतों के साथ थाटीपुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच के बाद ज्योति राठौर और उसके प्रेमी उदय इंदौरिया को आरोपी बनाकर अदालत में चालान पेश किया। सुनवाई के दौरान अदालत ने सबूतों के अभाव में प्रेमी उदय इंदौरिया को बरी कर दिया, जबकि मां ज्योति राठौर को बेटे की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।
इस मामले में शासन की ओर से लोक अभियोजक विजय शर्मा ने पैरवी की।





