मध्यप्रदेश

REWA NEWS : महिला थाना प्रभारी की ऑन ड्यूटी रील वायरल, DIG ने जारी किया सख्त आदेश

रीवा / मध्यप्रदेश के रीवा में सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वह थाने के अंदर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आरजू’ के रोमांटिक गाने ”तेरे दिल में हम आ गए… पर रील बनाती नजर आईं। मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा रेंज डीआईजी ने पुलिसकर्मियों के रील बनाने और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही रील बनाने वाली पुलिस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

58302f9e aa5 Console Crptech

दरअसल शनिवार को सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का एवं वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने लिखा “आपको पुलिस विभाग में नहीं, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में होना चाहिए”। अन्य ने सवाल उठाया कि थाने के अंदर, वर्दी में, ड्यूटी के दौरान इस तरह का आचरण उचित है या नहीं।

इस घटना ने जनता में पुलिस की छवि को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी, जिससे उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। रीवा रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कई पुलिसकर्मी, यदि यूनिफ़ॉर्म या सिविल कपड़ों में, रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। यह कदम न केवल प्रोफेशनल अनुशासन के खिलाफ है, बल्कि पुलिस की पब्लिक इमेज को भी क्षति पहुंचाता है। उन्होंने संभाग के 6 जिलों रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और मऊगंज में पदस्थ पुलिसकर्मियों को ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है। कोई भी पुलिसकर्मी व्यक्तिगत रील या वीडियो तभी पोस्ट कर सकता है जब वह “विभागीय” या जनहित कार्य से संबंधित हो और उसकी पूर्व अनुमति प्राप्त हो।

एसपी स्तर से सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों तक प्रतिदिन रोल कॉल में आदेश पढ़ें और इसकी दैनिक लॉग बुक में रिकॉर्डिंग करें।भविष्य में कोई भी अधिकारी अनधिकृत पोस्ट करता पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और रिपोर्ट डीआईजी ऑफिस भेजी जाएगी, जिसके लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। रीवा रेंज में यह आदेश न केवल भविष्य की घटनाओं को रोकने के लिए है, बल्कि जनता के भरोसे को कायम रखने की एहतियात भी है।

Related Articles

Back to top button