National Film Awards : शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को मिला ‘दादा साहेब फाल्के’ सम्मान

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025
नई दिल्ली / राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 समारोह में बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा तक की कई दिग्गज हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सम्मानित किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में पहली बार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ, वहीं मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान – दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (‘जवान’ के लिए)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में दोहरी भूमिका और दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। जैसे ही शाहरुख मंच पर पहुंचे, पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर गया। राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार ग्रहण करते समय उनके चेहरे पर भावुकता और गर्व साफ झलक रहा था। ‘जवान’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी गहरी छाप छोड़ी।
रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस (‘Mrs Chatterjee vs Norway’)
फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में एक संघर्षशील मां की भूमिका निभाकर रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। समारोह में रानी पारंपरिक साड़ी में बेहद गरिमामयी अंदाज़ में पहुंचीं और उनकी यह जीत दर्शकों की भावनाओं से सीधा जुड़ गई।
मोहनलाल को मिला ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’
भारतीय सिनेमा में 45 वर्षों के बेमिसाल योगदान के लिए अभिनेता मोहनलाल को इस वर्ष का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया। मोहनलाल अब तक 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और उन्हें ‘The Complete Actor’ की उपाधि दी जाती है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा – “मोहनलाल ने कोमलतम से कठोरतम भावों को जिस सहजता से निभाया है, वह उन्हें अद्वितीय बनाता है।”
अन्य प्रमुख विजेता
विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (साझा पुरस्कार)
विधु विनोद चोपड़ा – सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (’12वीं फेल’)
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म – कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)
सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका – शिल्पा राव (जवान का गाना ‘चलेया’)
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन – हनुमान (तेलुगु)
भाषाओं की विविधता में भारतीय सिनेमा की झलक
तमिल फिल्म – पार्किंग
तेलुगु फिल्म – भगवंत केशरी
गुजराती फिल्म – वश
कन्नड़ फिल्म – द रे ऑफ होप
समारोह की कुछ झलकियाँ
शाहरुख का भावुक मुस्कान भरा ‘सलाम’
रानी का आत्मविश्वास भरा भाषण
मोहनलाल के सम्मान में पूरा सभागार खड़ा हुआ
विक्रांत मैसी का ऑफ-व्हाइट सूट और नम आंखों से धन्यवाद
भारतीय सिनेमा का यह दिन इतिहास में दर्ज हो गया…
“यह अवॉर्ड सिर्फ हमारी फिल्मों का नहीं, हमारे संघर्षों का सम्मान है।” – शाहरुख खान