ताज़ा खबर

NAXAL ATTACK : बड़ा नक्सली हमला!, IED ब्लास्ट में 5 जवान शहीद, 8 नक्सली ढेर

बड़ी खबर

बीजापुर / छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ पर चल रहे अब तक के सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान वज़ीदू क्षेत्र में ग्रेहाउंड्स बल की टीम पर बड़ा हमला हुआ। इस IED हमले में तेलंगाना पुलिस की स्पेशल फोर्स ग्रेहाउंड्स के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों की टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए वज़ीदू से रवाना हुई थी। जैसे ही टीम छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के सुकमा ज़िले की ओर बढ़ी, नक्सलियों ने पहले से एक सुरंग में IED बिछा रखा था। इसी के विस्फोट में 5 जवान मौके पर ही शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

आईडी विस्फोट के बाद शुरू हुई जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया। रिपोर्ट के अनुसार, इस भीषण मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में दो बड़े कमांडरों की पहचान हुई है—सीसी सदस्य चंद्रना और एसजेडसीएम (SZCM) बंडी प्रकाश। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब कर्रेगुट्टा पहाड़ पर अब तक का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में केंद्रीय बलों के साथ-साथ तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टुकड़ियां भी शामिल हैं। ऑपरेशन का उद्देश्य नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उनके ठिकानों को खत्म करना है।

शहीद हुए जवानों की शहादत पर तेलंगाना और केंद्र सरकार की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया गया है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से पूरे ऑपरेशन की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या सुरक्षा बलों को अधिक उन्नत तकनीक और उपकरणों की जरूरत है ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button