देश

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी मोदी ने कहा- “किसी को बख्शा नहीं जाएगा”

PM Modi Speech : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुरुवार को जोर देकर कहा कि आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और उनके षड्यंत्रकारियों को “उनकी कल्पना से परे” सजा दी जाएगी। अपना संबोधन शुरू करने से पहले मोदी ने उपस्थित लोगों से पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए कुछ मिनट का मौन रखने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए अंग्रेजी में कहा, ‘‘आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित किया। यह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उनका पहला सार्वजनिक वक्तव्य था। 22 अप्रैल को इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान बोलते कहा कि वह दुनिया को बताना चाहते हैं कि भारत हर आतंकवादी की पहचान करेगा और उसे दंडित करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या की गई, जिससे पूरा देश दुखी है। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राज्य तथा केंद्र के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा: मोदी
मोदी ने कहा, “आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है।” प्रधानमंत्री (PMO) ने उनके अंग्रेजी में लिखे शब्दों को ट्वीट किया

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें