
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में जांजगीर पुलिस ने 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री के लिए मोटरसाइकिल में परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम सुकली के मेन रोड से सनत सिंह द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु मोटर सायकल बजाज CT-100 में जांजगीर की तरफ जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया सनत सिंह 19 साल निवासी ग्राम भैंसौ के कब्जे 10-10 लीटर के पांच जरकिन में कच्ची महुआ शराब 50 लीटर बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 896/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर जूडिशल रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना जांजगीर के सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह, आरक्षक नीतीश विश्वकर्मा आशुतोष कर्ष, संतोष भानु का सराहनीय योगदान रहा।