ताज़ा खबर

PARIKSHA PE CHARCHA 2025 : प्रधानमंत्री मोदी आज छात्रों के साथ करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ परीक्षार्थियों को देंगे सफलता के मंत्र

 ‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह आयोजन छात्रों को मानसिक दबाव से बाहर लाने और उन्हें परीक्षा के प्रति पॉजिटिव नजरिया देने के लिए अहम कदम है. पीएम मोदी का यह प्रयास निश्चित रूप से छात्रों को आत्मविश्वास, प्रेरणा और हेल्दी लाइफ देने में मदद करेगा।

Pariksha Pe Charcha : ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 8वां संस्करण आज सोमवार 10 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। आज कार्यक्रम में पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव कम करने और परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के टिप्स देने वाले हैं। सभी प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष परीक्षा पे चर्चा किट दी जाएगी। इसके अलावा शीर्ष 10 ‘दिग्गज परीक्षा योद्धाओं’ को प्रधानमंत्री आवास पर जाने का विशेष अवसर मिलेगा। इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और अन्य चैनलों के जरिए होगा. इसके अलावा, छात्र अपने स्कूलों में भी इस आयोजन को लाइव देख सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य छात्रों को मेंटल पीस, कॉन्फिडेंस और स्ट्रेस फ्री रहने के लिए प्रेरित करना है।

36 छात्र पीएम मोदी से करेंगे सीधी बात
परीक्षा पे चर्चा 2025 में प्रधानमंत्री मोदी से सीधे बातचीत करने के लिए 36 छात्रों का चयन किया गया है. ये छात्र अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों और सीबीएसई से चुने गए हैं. ये छात्र पीएम मोदी से एग्जाम के स्ट्रेस और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

लाइव प्रसारण के प्लेटफॉर्म
प्रोग्राम का सीधा प्रसारण अलग-अलग माध्यमों पर होगा. इसे दूरदर्शन, स्वयं, स्वयं प्रभा चैनल, पीएमओ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय व सूचना प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।

इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। इनमें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता विक्रांत मैसी, ओलंपियन मैरी कॉम और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा शामिल हैं. ये सभी अपने एक्सपीरियंसेज शेयर कर स्टूडेंट्स को मोटिवेट करेंगे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें