
रोजगार का सुनहरा मौका
जांजगीर-चांपा / जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 19 जनवरी 2026 (सोमवार) को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, जांजगीर में आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी पेरेनियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, महाराष्ट्र भाग लेगी। कंपनी द्वारा डीजी ऑपरेटर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए आईटीआई (डीजल मैकेनिक या इलेक्ट्रिशियन) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को 13,000 से 15,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र एसईसीएल, बिलासपुर रहेगा।
दस्तावेज अनिवार्य
प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा जिला रोजगार कार्यालय का वैध रोजगार पंजीयन कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। रोजगार पंजीयन के बिना प्लेसमेंट कैंप में भाग लेना संभव नहीं होगा।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, जांजगीर-चांपा से संपर्क कर सकते हैं।





