छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : स्कार्पियो से स्टंटबाजी के वीडियो वायरल पर पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा / सोशल मीडिया पर लाइक, शेयर और कमेंट्स के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से आया है, यहां एक स्कार्पियो पर स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी के निर्देशन में पुलिस ने स्टंटबाजो को चंद घंटो में पकड़ लिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक चलती स्कार्पियो में कोई बोनट के ऊपर बैठकर, कोई खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे है।

Screenshot 20250816 075031 Chrome Console Crptech

दरअसल, 15 अगस्त शुक्रवार को एक स्कॉर्पियो वाहन को तेज गति में चलाकर स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के स्कार्पियो के बोनट ऊपर बैठकर, खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद, सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर स्कार्पियो का नंबर ट्रेस कर स्टंटबाजी करने वाले लड़को को पामगढ़ क्षेत्र के दुपट्टा मोड़ से पकड़। स्टंटबाजी करने वाले 02 युवक और 08 नाबालिग शामिल है। पामगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्कार्पियो चालक एवं अन्य के विरुद्ध धारा 281 BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जांजगीर-चांपा पुलिस की अपील

जांजगीर पुलिस सभी से अपील करती है कि वे स्टंटबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों में शामिल न हों। ऐसी गतिविधियाँ न केवल आपकी जान के लिए, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी जोखिम पैदा कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए स्टंट करना गैरकानूनी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ जांजगीर चांपा पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

देंखे वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button