ताज़ा खबर

PRAYAGRAJ ACCIDENT : प्रयागराज में भीषण हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर, छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल

बड़ी खबर

Prayagraj Accident : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में बोलेरो और बस में टक्कर से छत्तीसगढ़ के रहने वाले 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं मध्यप्रदेश के 19 लोग घायल हुए हैं। यह घटना प्रयागराज के मिर्जापुर हाईवे पर देर रात घटी। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे।

 

1500x900 1475903 untitled design202502150821100000.webp Console Crptech

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा से 10 लोग सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ गए थे. इस दौरान बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। घटना के बाद कोरबा इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें