जांजगीर-चांपा में मेडिकल कॉलेज की तैयारी तेज, लाइवलीहुड कॉलेज और जिला अस्पताल में अस्थायी रूप से शुरू होगा संचालन

कलेक्टर ने निरीक्षण कर तैयारियों को दिया तेज़ी से पूरा करने का निर्देश
जांजगीर-चांपा / जिले में प्रस्तावित नवीन चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के अस्थायी संचालन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने लाइवलीहुड कॉलेज एवं जिला अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम संस्था भवन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों और मेडिकल टीम को सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्थायी भवन निर्माण पूर्ण होने तक मेडिकल कॉलेज का संचालन अस्थायी रूप से लाइवलीहुड कॉलेज और जिला अस्पताल परिसर में किया जाएगा।

लाइवलीहुड कॉलेज में होंगी कक्षाएं, जीएनएम भवन में रहेगा छात्रावास
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि मेडिकल विद्यार्थियों की शैक्षणिक कक्षाएं लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित की जाएंगी। विद्यार्थियों के आवास की व्यवस्था जिला अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम भवन में की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं छात्र सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे।
आधुनिक सुविधाओं के विकास पर जोर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर महोबे ने कॉलेज परिसर में निम्न सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए—
- अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं
- पुस्तकालय
- स्मार्ट क्लासरूम
- कौशल विकास लैब
- व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु आवश्यक अधोसंरचना
उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप हों।
वरिष्ठ अधिकारी एवं मेडिकल विशेषज्ञ रहे मौजूद
निरीक्षण के अवसर पर एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, डॉ. राकेश नहरेल, प्राध्यापक (शिशु रोग), सिम्स बिलासपुर एवं नोडल अधिकारी, नवीन चिकित्सा महाविद्यालय जांजगीर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.के. मरकाम, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. कुजूर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र को मिलेगी नई मजबूती
मेडिकल कॉलेज के संचालन से जिले को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। स्थानीय युवाओं को मेडिकल शिक्षा के अवसर प्राप्त होंगे। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का विस्तार होगा।आसपास के जिलों को भी बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रशासन का लक्ष्य है कि मेडिकल कॉलेज का संचालन समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से शुरू किया जाए।





