
राष्ट्रपति पुलिस पदक भी करेंगे प्रदान • राष्ट्रीय सुरक्षा के नए रोडमैप पर होगी मंथन
रायपुर / प्रधानमंत्री 29-30 नवंबर को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर में आयोजित पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 28-30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी, सुरक्षा विशेषज्ञ और केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य देश की प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा कर ‘सुरक्षित भारत’ के लिए एक दूरदर्शी राष्ट्रीय रोडमैप तैयार करना है।
प्रधानमंत्री इस दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
महत्वपूर्ण चर्चा के विषय
- वामपंथी उग्रवाद
- आतंकवाद निरोध और राष्ट्रीय सुरक्षा
- महिला सुरक्षा
- आपदा प्रबंधन
- आधुनिक पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता उपयोग
यह सम्मेलन पुलिस बलों को ऑपरेशन, अवसंरचना, टेक्नोलॉजी और कल्याण संबंधी सुधारों पर खुलकर विचार-विमर्श का मंच देता है। प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण सुरक्षा और नीति संबंधी मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद का अवसर भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बदला सम्मेलन का स्वरूप
2014 के बाद से प्रधानमंत्री के निर्देशन में इस सम्मेलन को लगातार आधुनिक और इंटरएक्टिव बनाया गया है। देश के विभिन्न राज्यों में इसे आयोजित करने की परंपरा भी जारी है। इससे पहले गुवाहाटी, कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, केवड़िया, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर में सम्मेलन हो चुका है।
इस वर्ष 60वां संस्करण रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।
कौन होंगे शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख, तथा इस बार नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए डीआईजी व एसपी स्तर के चुनिंदा अधिकारी भी शामिल होंगे।





