
दुर्ग / भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉरसन का मामला सामने आया है, जिसमें परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया है। युवक को अश्लील वीडियो कॉलिंग कर ट्रैप किया गया. फिर ब्लैकमेलिंग की जा रही थी. इससे परेशान होकर युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. उनका शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही। मृतक की पहचान शांति नगर सड़क क्रमांक-1 निवासी हरविंदर सिंह उर्फ सन्नी (30) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हरविंदर शुक्रवार सुबह 6 बजे गुरुद्वारा जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकला था. उसने अपना मोबाइल और पर्स घर पर ही छोड़ दिया था. देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. कुछ घंटों बाद सूचना मिली कि एक युवक ने सुपेला अंडर ब्रिज के पास ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान हरविंदर के रूप में की।
परिजनों के अनुसार, हरविंदर बहुत ही शांत स्वभाव का और जिम्मेदार युवक था. वह एक साबुन कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था और अपने परिवार के साथ रहता था. कुछ समय से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
जांच में सामने आया है कि हरविंदर को एक अज्ञात व्यक्ति ने सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा लिया था. आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग की थी। हरविंदर ने कुछ रकम आरोपी के बताए गए खाते में ट्रांसफर भी कर दी थी। लेकिन ब्लैकमेलिंग रुकने के बजाय और तेज हो गई। लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर हरविंदर ने प्रियदर्शिनी परिसर, सुपेला अंडर ब्रिज के पास बाइक खड़ी की और डाउन लाइन से आ रही बीकानेर एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उस बैंक खाते और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है जिसमें हरविंदर ने पैसे ट्रांसफर किए थे।
हरविंदर की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।