
Chhattisgarh
रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां महादेव सट्टा एप प्रकरण में फंसकर एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली हैं। मामला रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र का हैं। मृतक कारोबारी का नाम संदीप बग्गा हैं। उसने जहर पीकर सुसाइड किया है। मरने से पहले संदीप ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।
संदीप बग्गा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, नितिश गुप्ता ने उससे महादेव सट्टा ऐप में पैसे लगाने के लिए डेढ़ गुना पैसे वापिस देने का लालच देकर 10 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे 1 साल बाद वापिस मांगने पर उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिलने लगी। धमकी से परेशान होकर संदीप ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।