छत्तीसगढ़

राज्योत्सव 2025 : स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच, 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

जांजगीर में राज्योत्सव की तैयारी शुरू — कलाकारों से मांगे गए आवेदन

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2025 के उपलक्ष्य में 02 नवम्बर से 04 नवम्बर तक हाई स्कूल मैदान, जांजगीर में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा द्वारा स्थानीय कलाकारों से प्रस्तुति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कलाकार अपने आवेदन 30 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा जांजगीर-चांपा (ग्राम पंचायत जर्वे (च), आरटीओ ऑफिस के सामने) में जमा कर सकते हैं।

आवेदन के साथ कलाकारों को अपनी प्रस्तुति का संक्षिप्त विवरण और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना होगा। चयनित कलाकारों को राज्योत्सव मंच पर अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button