
जांजगीर-चांपा / जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमीसोनार में कूटरचना कर लाखों रूपये की शासकीय राशि गबन करने वाले तत्कालीन सचिव को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी के अलावा धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने के मामले में भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कोटमीसोनार के तत्कालीन सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 एंव 2023-24 में शासन से प्राप्त 15 वें वित्त योजना मे जमकर भष्ट्राचार किया गया है, जिसके खिलाफ जांच टीम गठित की गई थी, जांच में पाया गया कि तत्कालील सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी द्वारा 15 वें वित्त की राशि 2513528 ₹ का दुरपयोग एवं गबन किया गया है। जिस पर थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 233/2025 धारा 420,409,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
इसी प्रकार आरोपी के द्वारा वाट्सअफ ग्रूप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला लेख शेयर करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध धारा 299 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था साथ ही आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
दोनों प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा एएसपी उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता से विवेचना की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी ईलाही मोहम्मद कुरैशी (51 वर्ष) निवासी बलौदा को हिरासत मे लिया गया। पूछताछ में दोनों अपराध करना अपना जुर्म स्वीकर करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण का विवेचना जारी है।